14\06\2010 AGRA HINDI NEWS
बसपा में संगठन को लेकर बदलाव की चली बयार में जिले की बागडोर नय हाथो में जाने की सभावनाय प्रबल हो रही है | जिला स्तर से लेकर लोकसभा एव विधानसभा स्तर तक संगठित फेरबदल के पूरे आसार है | जिलाध्यक्ष पद को लेकर कयासों का दोर शुरू हो गया है | साथ ही जिला प्रभारी कौन कौन होंगे इसकी चर्चा शुरू हो गई है | माना जा रहा है कि बागडोर अनुभवी हाथो में थमाई जा सकती है | गौरतलब है कि बसपा की प्रदेश भर की जिला कमेटियां भंग कर दी गई है | अब नई कमेटियों के गठन की तेयारी हो रही है | पार्टी के अंदरुनी सूत्रों का कहना है कि जिले की कमान किसी अनुभवी व्यक्ति को दी जा सकती है जोनल कोर्डिनेटर के रूप में वीर सिंह पर विशवास करने के बाद से यह सभावनाय और प्रबल हो रही है | वंही एम एल सी प्रताप सिंह बघेल को अभी कोई पद नहीं देने पर कई कयास लगाए जा रहे है नय नामों पर भी विचार हो सकता है सूत्रों की माने तो इस समय कालीचरण सुमन ,बालकृष्ण अरुण और आजाद सिंह के नाम पर मंथन हो रहा है जाटव समाज से जिलाध्यक्ष न बनने पर वाल्मीकि और प्रजापति समाज मे पैठ बनाने की वकालत भी की जा रही है |
Monday, June 14, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment