Wednesday, May 26, 2010
एटीएम से काश उड़ाने में एक हिरासत में
आगरा २६\०५\२०१० प्रताप पूरा स्थित सिंडिकेट बैंक के एटीएम से ११ लाख उड़ाने में पुलिस को अहम् सुराग मिले है | हालाकि शातिरों ने स्टिल कैमरा की हार्ड डिस्क जला कर सबूत नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोडी | जाँच पड़ताल करने के बाद एक युवक को हिरासत में लिया है | दुसरी ओर बैंक ने विभागीय जाँच शुरू कर दी है | रकाबगंज स्थित प्रतापपुरा में सिंडिकेट बैंक के एटीएम के डायनेमिक लाक खोलकर शातिरों ने ११ लाख की नकदी साफ़ कर दी थी | इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने एटीएम मशीन के इमेज कैमरे में अपनी तस्वीरे हटाने के लिय उसकी हार्ड डिस्क को बोरा डालकर जला दिया था | बताया गया था कि रात ११ बजे ओर तडके ४.३२ पर जिस कार्ड से लेनदेन हुआ है | उस पर ही वारदात को अंजाम देने का शक बढ गया है |
एडीए दो जलाशय भी बनवाएगा
आगरा २६\०५\२०१० शासन ने जनमानस की मूलभूत सुविधायों के मददेनज़र एडीए का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है | शासन की मंशा सर्वजन हिताय :सर्वजन सुखाय का ध्यान रखा जाए | आवास के निर्माण में दुर्बल व् अल्प आए वर्ग का | आवासों के निर्माण में दुर्बल व अल्प आय वर्ग का विशेष ध्यान रखा जाये |
भूगर्भ जल रिचार्जिंग के लिए पांच सरकारी भवनों और तीन सौ वर्ग मीटर निर्माण में रूफटॉप रैन वाटर हार्वेस्टिंग और दो जलाशयों को खुदवाने के आदेश दिए हैं |
प्रमुख सचिव अरुण कुमार सिन्हा ने विगत दिनों A .D .A को वर्ष २०१०-११ के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया है | बताते हैं कि अर्जित आय का वार्षिक बजट २५० लाख तय किया है | ४५ फीसदी आवास दुर्बल आय वर्ग , १५ फीसदी अल्प आय ,२५ फीसदी मध्यम व १५ फीसदी उच्च आय वर्ग के बनाए जाएँ | इसमें आगरा का लक्ष्य क्रमश ३६०;२१०;२५० व् १००० रखा है पांच सरकारी व् अर्द्ध सरकारी भवनों और कम से कम तीन सौ वर्ग मीटर के १५० भवनों में में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाए | जलाशयों का निर्माण भी किया जाना है | एडीए के अधीक्षण अभियंता -आरएस दिवाकर ने बताया कि शासन से प्राप्त लक्ष्य को पूरा किया जाएगा | इसके लिय रणनीति बनाना शुरू कर दिया है |
भूगर्भ जल रिचार्जिंग के लिए पांच सरकारी भवनों और तीन सौ वर्ग मीटर निर्माण में रूफटॉप रैन वाटर हार्वेस्टिंग और दो जलाशयों को खुदवाने के आदेश दिए हैं |
प्रमुख सचिव अरुण कुमार सिन्हा ने विगत दिनों A .D .A को वर्ष २०१०-११ के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया है | बताते हैं कि अर्जित आय का वार्षिक बजट २५० लाख तय किया है | ४५ फीसदी आवास दुर्बल आय वर्ग , १५ फीसदी अल्प आय ,२५ फीसदी मध्यम व १५ फीसदी उच्च आय वर्ग के बनाए जाएँ | इसमें आगरा का लक्ष्य क्रमश ३६०;२१०;२५० व् १००० रखा है पांच सरकारी व् अर्द्ध सरकारी भवनों और कम से कम तीन सौ वर्ग मीटर के १५० भवनों में में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाए | जलाशयों का निर्माण भी किया जाना है | एडीए के अधीक्षण अभियंता -आरएस दिवाकर ने बताया कि शासन से प्राप्त लक्ष्य को पूरा किया जाएगा | इसके लिय रणनीति बनाना शुरू कर दिया है |
घड़ियालो का कुनबा बढा
दो साल पहले नदी में १०० से ज्यादा घड़ियालो के मौत का दंश झेल चुकी चम्बल नदी में इस बार अच्छी खबर मिली है | मंगलवार को चम्बल नदी में हेचिंग के जरिये अंडों से निकले ९२६ घड़ियाल शिशु पहुच गए है | चम्बल संचुरी में घड़ियालो का कुनबा बढने की खबर से वन विभाग ने राहत की बड़ी सांस ली है | कोटा से लेकर पंचनंदा तक और राजस्थान ,मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में होकर बहने वाली चम्बल नदी में वर्ष १९७९ से लुप्त प्राय स्थिति में पहुचे दुर्लभ प्रजाती के घड़ियालो के सरक्षण की परियोजना चल रही है | अब तक यहाँ पर कुकरैल प्रजनन केंद्र लखनऊ से घड़ियाल शिशु को लेकर चम्बल नदी में छोड़ा जाता था अंडे वहा ले जाते थे | लेकिन पिछले साल की तर्ज पर चम्बल की बालू में की गई नेस्टिंग से हेचिंग कराने में वन विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है | मंगलवार को ९२६ अन्डो से घड़ियाल शिशु निकले और वे चम्बल नदी के अपने कुनवे में शामिल हो गए | चम्बल सेंचुरी में २९ ठिकानो पर नेस्टिंग कराकर वन विभाग उनकी दिन रात रखवाली कर रहा था |
Subscribe to:
Posts (Atom)