बारिश की बूंदे गिरने शुरू हो और शहर में बिजले के तारो ने धूम धडाक शुरू हो जाएगी | इसे रोकने के लिए टोरेंट पॉवर लिमिटेड सभी जम्फरों को इंसुलेटेड वायर से जोड़ेगी इससे बारिश के दौरान होने वाले फॉल्ट पर लगाम लगेगी |सामान्य दिनों में होने वाले फॉल्ट पर अंकुश लगेगा , टोरेंट पॉवर का तकनिकी अनुभाग जम्फर को इंसुलेटेड वायर युक्त कर रहा है उल्लेखनीय है के बारिश में बारिश में शेहर ध्वस्त होने का रिकॉर्ड रहा है | कुछ दिनों पहले ही शेहर में आंधी बारिश ने ४० घंटे से अधिक परेशान किया था, इसके बाद टोरेंट पॉवर लिमिटेड की तकनिकी टीम ने आंधी और बारिश में होने वाले फॉल्ट के कारणों को जाना , पता चला क अधिकतर स्थानों पर फॉल्ट का कारण खुले जम्फर वायर थे , वहीँ खुले जम्फर के कारण ही बन्दर और पक्षियो के बैठने से भी फॉल्ट होते हैं| पेड़ो के कारण तार के आपस में टकराने से त्रिप्पिंग से भी बिजली गुल हो जाती है|
कंपनी प्रतिनिधि का कहना है की बारिश से पहले कंपनी मेंटेनेंस के सारे काम कर फॉल्ट को कम से कम संख्या पर लाने का प्रयास कर रही है
Monday, May 24, 2010
कीठम में पर्यटक को लुभाएंगे पछी
आगरा २४\०५\२०१० राष्ट्रमंडल खेलों के दोरान सूर सरोवर पछी विहार भी पर्यटक के लिया आकर्षण होगा | वन विभाग यहाँ पर्यटकों के लिय पछी ज्ञान विज्ञानं केंद्र तेयार कर रहा है | इसमें वन्य जीवों से सबंधित फिल्मों का प्रदर्शन होगा | वन विभाग को इससे खासे मुनाफे की उम्मीद है | राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान पर्यटकों को आकर्षित करने के लिय वन विभाग कोशिश में जुटा है सूर सरोवर पछी विहार उसकी इस योजना में अहम् भूमिका रखता है | यहाँ पछी ज्ञान विज्ञानं केंद्र का निर्माण किया जा रहा है | केंद्र मे वन्य जीवों से सबंधित फिल्में और अन्य सामग्री का प्रदर्शन होगा | विभाग ने २०२ पक्षियो की प्रजातियों की स्लाइड तैयार करनी शुरू कर दी है |
इमारत में आग से जीवनी मंडी में हडकंप
आगरा २४\०५\२०१० जीवनी मंडी के इन्द्र मिल कम्पौंड में नवनिर्मित इमारत की उपरी मंजिल में शाम को एसी से लगी आग काफी बड चुकी थी | जिस फ्लौर पर आग लगी वहा एलआईसी का कार्यालय है | इसके ऑफिस में लगे एसी में ही आग लगी थी | आग इस तरह बढ चुकी थी की चारो ओर अफरातफरी मच गई थी | इसके बाद दमकल की गाडी पहुच चुकी थी फिर आग पर काबू पा लिया गया | आग में कई एसी समेत अन्य कई सामान जल गया आग से इस मिल में काफी नुक्सान हुआ है |
Subscribe to:
Posts (Atom)