Monday, May 17, 2010

जनगणना शुरू

आगरा में जनगणना शुरू हो गयी है, इसके पहले चरण में मकानों कि गिन्नती कि जा रही है | इसकी शुरुआत मेयर, जिला जज व  ड़ीएम आवास से शुरू कि गयी| अपर नगर आयुक्त के.पी. त्रिपाठी, उप नगर आयुक्त आर के सिंह, जनगणना निदेशालय लखनऊ से आये जिला प्रभारी जनगणना राकेश कुमार और गोपाल सिंह बंनोधा रविवार सुबह आठ बजे मेयर अंजुला सिंह माहौर के आवास पर जनगणना के पहले चरण की शुरुआत करने पहुंचे |

वहीँ छावनी में १६ मई से शुरू होने वाली जनगणना रविवार होने के कारण शुरू नहीं हो सकी| अब यह सोमवार से शुरू होगी| लखनऊ से आये अफसरों ने बताया के पहले चरण में मकान सूचीकरण, मकानों की गणना व राष्ट्रीय पहचान पत्र का काम शुरू किया है जिसे ३० जून तक पूरा कर लिया जाएगा | उसके बाद दूसरा चरण ९ फ़रवरी २०११ को शुरू होगा और २८ फरवरी को पूरा कर दिया जाएगा |  

सुधीर महादेव बने आगरा के नए कमिशनर

शासन ने रविवार को रात ८ बजे अफसर के कामकाज में भारी फेरबदल कर दिया | सुधीर महादेव को आगरा का कमिशनर बनाया  गया है | राधा एस चौहान को स्थानांतरित कर दिया गया है | अब दीपक कुमार को नया ग्रह सचिव बनाया गया है