Friday, June 25, 2010

विवि की वेबसाइट पर शोध संबंधी जानकारी | AGRA HINDI NEWS

25\06\2010 AGRA HINDI NEWS
डा बीआर अंबेडकर विशवविधालय में अब शोध संबंधी जानकारी के लिए भटकना नंही पड़ेगा | विशवविधालय की अधिकृत वेबसाइट पर शोध संबंधी सभी जानकारीयाँ मिलेंगी | कुछ दिनों पहले शुरू हुई आरडीसी के बाद साइट अपडेट की गई है | इस समय 15 आरडीसी की सभी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध है | विशवविधालय के डीन रिसर्ज प्रो राजेश धाकरे ने बताया कि शोध में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राएं अन्य जिलों से विशवविधालय आकर भटकते है | विवि की अधिक्रत वेबसाइट पर डीन रिसर्ज का फोल्डर है, जिसमे शोध संबंधी सभी जानकारियां मिलेंगी | इस समय वेबसाइट पर पिछले दिनों हुई एग्रीकल्चर के आठ विषय ,इंग्लिश ,संस्कृत ,बाटनी,मैथ , ड्राइंग एंड पेंटिंग ,हिंदी की आरडीसी के मिनटस उपलब्ध है |

No comments:

Post a Comment