26\06\2010 AGRA HINDI NEWS
नए सर्किल रेट एक जुलाई से लागू किए जा सकते है | हालाँकि अधिकारियों ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है इस बीच सर्किल रेट से संबंधित सभी आपत्तियों ,प्रस्ताव ,निरीक्षण कार्य आदि निपटाने के निर्देश दिय गए है | सर्किल रेट के बढोतरी प्रस्तावों पर आपत्तियों की सुनवाई के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न संगठनो , बिल्डर्स , संस्थानों , वेलफेयर, एसोसिएशन के साथ बैठक हुई | बैठक के दौरान बिल्डर्स ने नई नई जगह मे प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्तियां दर्ज कराते हुय इसे बहुत अधिक आपत्तियां उन स्थानों के लिए प्रस्तावित सर्किल रेट पर थी जंहा नई योजनाय आ रही है | बिल्डर्स ने कहा कि सर्किल रेट अव्यवहारिक है | और कई स्थानों पर बिना निरीक्षण किए रेट लगा दिए है | संजय प्लेस वेलफेयर, एसोसिएशन ने कहा संजय प्लेस मे सर्किल रेट अव्यवहारिक है इसे चार श्रेणियों में बांट कर सर्किल रेट लगाय जांयगे | जिलाधिकारी अम्रत अभिजीत ने एडीएम फाइनेंस राम आसरे को निर्देश दिए कि आपत्तियों वाले स्थानों का पुन : निरीक्षण कराया जाय | उन्होंने आशवासन दिया कि सर्किल रेट शासन और जनता दोनों के हित मे होगा | सूत्रों की माने तो इस दौरान सर्किल रेट लागू करने के समय को लेकर भी चर्चाएँ हुई | माना जा रहा है कि सर्किल रेट में बढोतरी एक जुलाई से न होकर एक अगस्त से होगी |
Saturday, June 26, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment