26\06\2010 AGRA HINDI NEWS
रेलवे स्टेशन पर टिकट को लेकर होने वाली मारामारी से जल्द ही निजात मिलेगी | अब डांक घरों मे यात्री को रेलवे का टिकट मिल जाएगा | इससे ग्रामीणों को स्टेशन पर लगने वाली लंबी लाइनों मे घंटो नहीं बिताने होंगे | आगरा मंडल के औरेया में यह योजना लागू भी हो चुकी है | अब आगरा की बारी है | योजना लागू होने पर शहर के तीन तथा देहात के दो डांकघरो में रेलवे टिकट मिल सकेंगे |
भारतीय रेलवे तथा डांक विभाग में लंबे समय से टल रहा समझौता आख़िरकार हो गया | पेसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस ) को और भी सुगम बनाने के लिए भारतीय रेल का टिकट डांक विभाग द्वारा दिया जाएगा | आगरा मंडल के औरेया जिले मे यह योजना लागू भी हो चुकी है | यह योजना आगरा मे भी जल्द लागू होगी | इसके लिए डांक विभाग ने प्रस्ताव बनाकर लखनऊ भेज दिया है | इसमे आगरा जिले के पांच पोस्ट आफिसों को शामिल किया गया है | बस वंहा अनुमोदन होना बाकी है | इसके बाद सभी पोस्ट आफिसों में रेलवे का टिकट आसानी से मिल जाएगा | निदेशक डांक सेवांए कर्नल उमेश वर्मा ने बताया कि योजना शीघ्र शुरू होगी | इसमें डांक विभाग स्टाफ तथा रेलवे सिस्टम तेयार करायगा आफिस में कप्यूटर तथा कनेक्तिविटी होगी | स्टाफ को ट्रेनिंग भी रेलवे देगा | डांक विभाग के छेत्रीय कार्यालय तथा अधीक्षक का रेलवे अफसरों से एग्रीमेंट भी होगा |
यंहा से मिलेंगे रेल टिकट
शहर के प्रधान डांकघर ,दयालबाग , सिकंदरा, पोस्ट आफिस तथा देहात के फतेहपुर सीकरी , एत्मादपुर |
ई - टिकटिंग से सस्ता होगा
रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन का टिकट लेना हो फिर सामान्य टिकट | इन्हें लेने के लिए यात्रियों को धक्कामुक्की का सामना करना पड़ता है | इसके अलावा यह सुविधा वेबसाइट पर ई टिकटिंग के जरिए भी रेल टिकट मिलता है बता दे कि यदि ट्रेन में आपका टिकट कन्फर्म नहीं है या वेंटिंग मे तो टिकट केंसिल माना जाता है | वेबसाइट का टिकट अपेक्षाक्रत मंहगा भी है इस लिहाज से डांक विभाग से रेलवे का समझौता रंग ला सकता है | डांक विभाग की इनकम में भी इजाफा होगा |
Saturday, June 26, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment