18\06\2010 AGRA HINDI NEWS
15000 किमी के अभियान पर निकली टाटा नैनो सुपर ड्राइव आगरा पंहुची | यह यात्रा दो जून को टाटा के नए प्लांट के शुरू होने और लोगों को टाटा नैनो की खूबियाँ से अवगत कराने के लिए निकली है |
आगरा पंहुची टेस्ट ड्राइव दयालबाग ,सिकंदर फोर्ट और लाल किले पर पंहुची जंहा लोगों ने उसका भरपूर स्वागत किया | टेस्ट ड्राइव शहर के माल्स पर भी पंहुची जंहा लोगों ने इसकी खूबियाँ पर जिक्र किया और कार से सबंधित खेलों का आनंद भी लिया | टेस्ट ड्राइव के दौरान लोगों की उत्सुकता कार के परफ़ॉरमेंस और सिक्योरिटी को लेकर थी उधर ,कंपनी की तरफ कार मालिकों के लिए होटल मरीना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कार के एक साल पूरे होने की खुशी भी मनाई गई | यह यात्रा चार शहरों मे होती हुई मुंबई पंहुचेगी | यात्रा शुक्रवार को टाटा नैनो के डीलरशिप अशोका आटो से लखनऊ के लिए रवाना होगी | कंपनी प्रतिनिधि ने बताया कि यात्रा तीन स्थानों से शुरू हुई है और 36 शहरों में होते हुय 15000 किमी का सफ़र तय करेगी | तीनो रूटों को तिरंगे के अनुसार शवेत,हरा और केसरिया नाम दिया गया है |
Friday, June 18, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment