Friday, June 18, 2010

आगरा ने दी राकेश के हौंसलों को उडान | AGRA HINDI NEWS

18\06\2010  AGRA HINDI NEWS
पंजाब के हरसामांसर गाँव में जन्में राकेश मौनी को गायिकी का शौक तो बचपन से था , लेकिन उसके सपनों को पंख यहाँ आकर मिले | गायकों के ग्रुप चला रही बहन नेना के साथ पिछले दस सालों से सरस्वती नगर ,बल्केशवर में रह कर उसने संगीत के हुनर को ताज के साये में तराशा | बिना किसी प्रयाश के इंडियन आइडल शो में टॉप 9 में पहुंचे 26 वर्षीय राकेश ने न सिर्फ अपने परिवार , शहर को भी गौरवान्वित किया है |
नेना  ने बताया कि गाने का जुनून ही राकेश को यहाँ ले आया | दसवीं के बाद की पढाई शहर से की | आर्केस्ट्रा ग्रुप के देवी जागरण ,गजल कार्यकर्मो में वह साथ जाता और सुरसदन में संगम कला ग्रुप के सिंगिंग टेलेंट हंट में विजेता का ख़िताब मिलने के बाद उसे शहर में पहचान मिली | मेहनत और लगन के दम पर वह आज इंडियन आइडल में इतना आगे पहुँच पाया है | पिता किशन लाल मैनी और माँ कौशल्या बेहद खुश है, नेना कहती है कि पहले लोग उसे मेरे नाम से जानते थे ,अब उसके नाम से मुझे जानते है | राकेश को वोट करने के लिए सभी उत्साहित रहते है | जैसे जैसे वह आगे बढता जा रहा है , हमारी उम्मीदें भी बढती जा रही है | वंही हंसमुख राकेश अपना आइडल बहन नेना को मानते है |

No comments:

Post a Comment