17\06\2010 AGRA HINDI NEWS
आईजी विजय कुमार ने कमला नगर के मुख्य मार्केट में चौपाल लगाकर व्यापारियों और सभ्रांत नागरिको की समस्या सुनी | कुछ लोगों की शिकायत थी की कमला नगर के सी ब्लोक पर कुछ लोग गाड़ियाँ खड़ी करके खुले में ही महफ़िल सजा लेते है | लोगों ने कमला नगर की जगह देखकर ही थाने की स्थापना की मांग की थी |
कमला नगर में आयोजित चौपाल में आईजी के सामने कई शिकायत आई | कुछ लोगों ने बताया की सी ब्लोक में इन दिनों शाम होते ही कुछ युवक अपनी कारों के बोनट पर शराब पीते है खुलेआम शराब की महफिले सजने के कारण सभ्रांत लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है | वंही कुछ लोगों का कहना था कि इलाके में वाहन चोरिया काफी बढ गई है | घरों के अंदर से गाड़ियाँ चोरी हो रही है | पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है | इस पर आईजी ने नाराजगी जताई | उन्होंने गाडीं चोरियों पर कार्यवाई की चेतावनी दी |
वहीं कुछ लोगों ने कमला नगर जैसी बड़ी चौकी पर महज 15 सिपाहियों के तेनात होने की बात कही | लोगों ने बताया कि 45 सिपाहियों में से महज 15 ही इतने बड़े इलाके की सुरक्षा का काम कर रहे है | लोगों ने कमलानगर थाने की स्थापना की मांग भी की | उन्होंने बताया कि कई साल से थाने की स्थापना के प्रस्ताव चल रहे है ,लेकिन अभी तक थाना नहीं बन सका है | फिर आईजी ने कमला नगर में पुलिस बूथों की संख्या बढाने का आश्वासन दिया |
Thursday, June 17, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment