17\06\2010 AGRA HINDI NEWS
बारिश में होने वोले जलभराव से निपटने को बुधवार सुबह नगर आयुक्त लावलश्कर के साथ मेंदान में उतरे | उन्होंने एमजी रोड से बाग फरजाना मार्ग पर नाले - नालियों पर हुय अतिक्रमण व् अवैध निर्माणों को ध्वस्त करा दिया | एक परिवार ने अभियान का विरोध करते हुय नगर आयुक्त को घेरकर हंगामा किया | जिससे माहोल बिगड़ गया | बाद में पुलिस मोके पर पहुँच गई |
बारिश में बाग फरजाना मार्ग और चर्च रोड के ओर जाने वाले मार्ग पर कई फुट तक जलभराव होता है | जो बारिश थमने के घंटो बाद तक बना रहता है | इससे लोगों को काफी परेशानी होती है | उनका घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है | इस मार्ग पर अधिकांश चिकित्सक परिवार रहते है | इसलिए मरीजो को भी परेशानी उठानी पड़ती है | बताते है की एक नाले को बंद किया जाना है |, जिसकी वजह से टीपी नगर की ओर से आने वाला पानी चर्च रोड के ओर जाता है | इस घटना के बाद नगर आयुक्त बुधवार सुबह दस बजे अभिकारियों ओर महाबली को लेकर संजय प्लेस पहुंचे | उन्होंने बाग फरजाना मार्ग पर महाबली को दोंडा दिया | महाबली ने दर्जनों खोखों को हटवा कर नाले नालियों पर हुय अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया | महाबली ने एक नर्सिंग होम के बाहर रखे पीसीओ सेंटर और उससे जुड़े पक्के निर्माण को तोड़ दिया ,ये सब होने के बाद नगर आयुक्त की गाडी का घेराव कर अभद्रता शुरू कर दी | जिन लोगों का निर्माण तोडा गया | वे हंगामा करने लगे | हंगामे की सूचना पर हरीपर्वत पुलिस मोके पर पहंची ,इसके बाद ही मामला शांत हो सका |
Thursday, June 17, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment