आगरा ३१\०५\२०१० आल इन्डिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम मैं आगरा के आशीष दीप ने शानदार सफलता प्राप्त करते हुय उत्तर प्रदेश मैं पॉंच वी रेंक और आल इन्डिया मैं २१९ वी रेंक हासिल की | इसके अलावा अन्य छात्रों ने भी उत्तर प्रदेश मैं सो के नीचे रेंक प्राप्त की | इसमें पहले प्रयास मैं ही एआईईईई मैं सफलता प्राप्त की है | इसमें पहले उनका चयन आईआईटी मैं भी हो चुका है | जिसमें २९९ वी रेंक प्राप्त की है | इसके अलावा बकुल अग्रवाल और काशी काजी ने भी क्रमश १४ वी और ९४ रेंक प्राप्त की | आशीष ने इसी सत्र मैं डीपीएस स्कूल से ९१ प्रतिशत अंको के साथ ईन्टर पास किया था | हाईस्कूल मैं उनके ८८ प्रतीशत अंक रहे | वह बताते है कि उनके पास दो विकल्प है |आईआईटी को वो प्राथमिकता देगे | एआईईईई मैं विपुल ने बाज़ी मारी आल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रंस एग्जाम के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गय| भिलाई के छात्र विपुल सिंह ने इस साल एआईईईई मैं पहली रेंक हासिल कर बाजी मारी है | विपुल इसमें पहले आईआईटी मैं पांच वे स्थान पर रहे थे | अनुराग रेड्डी ने दुसरी और पुणे के ओमकार ने तीसरी रेंक हासिल की है |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment