Wednesday, May 26, 2010
एटीएम से काश उड़ाने में एक हिरासत में
आगरा २६\०५\२०१० प्रताप पूरा स्थित सिंडिकेट बैंक के एटीएम से ११ लाख उड़ाने में पुलिस को अहम् सुराग मिले है | हालाकि शातिरों ने स्टिल कैमरा की हार्ड डिस्क जला कर सबूत नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोडी | जाँच पड़ताल करने के बाद एक युवक को हिरासत में लिया है | दुसरी ओर बैंक ने विभागीय जाँच शुरू कर दी है | रकाबगंज स्थित प्रतापपुरा में सिंडिकेट बैंक के एटीएम के डायनेमिक लाक खोलकर शातिरों ने ११ लाख की नकदी साफ़ कर दी थी | इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने एटीएम मशीन के इमेज कैमरे में अपनी तस्वीरे हटाने के लिय उसकी हार्ड डिस्क को बोरा डालकर जला दिया था | बताया गया था कि रात ११ बजे ओर तडके ४.३२ पर जिस कार्ड से लेनदेन हुआ है | उस पर ही वारदात को अंजाम देने का शक बढ गया है |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment