Wednesday, June 16, 2010

अध्यापक ने लिखी ' मुलायम चालीसा ' | AGRA HINDI NEWS

16\06\2010 AGRA HINDI NEWS
सत्ता से दूर होने के बाद मुलायम सिंह यादव के भक्तों की आज भी कोई कमी नहीं है | खेरागढ़ के पवन गोस्वामी को ही ले लीजिए | उन्होंने तो मुलायम चालीसा ही रच डाली है मुलायम को कृष्णावतार बताते हुए उन्हें कलयुग में कल्कि का रूप भी कहा है | २२१ चोपाईयों वाली मुलायम चालीसा में मुलायम वंदना तथा आरती भी लिखी गई है |
खेरागद निवासी पवन गोस्वामी एक ईंटर कालेज में हिंदी ,संस्कृत के अध्यापक है | उन्होंने मुलायम चालीसा की शुरुआत गणपति की करिं वंदना ,धरी सरस्वती ध्यान स्वामी श्री मुलायम की महिला करहु बखान' दोहे से की है | मुलायम को  कृष्णा अवतार बताते हुय खुद को उनका सर्वश्रेठ भक्त बताया गया है | चालीसा में मुलायम को १६ कलाओं का अवतारी प्रधानमंत्री का दावेदार भी कहा गया है | चालीसा में मुलायम शासनकाल की योजनाओं के महिम मंडन के आलावा बसपा ,भाजपा तथा कांग्रेस को जमकर कोसा गया है | मुलायम चालीसा में अखिलेश यादव को श्रीकृष्णा पुत्र प्रद्युम्न तथा भाई शिवपाल सिंह यादव को बलदाऊ बताया गया है | लेखक ने उन्हें संकट मोचन हनुमान मानते है |

No comments:

Post a Comment