19\06\2010 AGRA HINDI NEWS
हर्र लगे ना फिटकरी , रंग चोखा हो जाए....,यह कहावत यूपी पॉवर कारपोरेशन के लिए आगरा शहर में फिट बैठती है | दो महीने के दौरान पॉवर कारपोरेशन ने आगरा शहर ने तीस करोड़ रूपए का लाभ कमाया है | साथ ही वेतन , मेंटीनेंस के खर्च से भी छुटकारा पा गई | हालाँकि पॉवर कारपोरेशन को एरियर के मद में जाने वाली रकम का नुकसान उठाना पड़ रहा है | लेकिन पिछले एरियर वसूली का लक्ष्य देखा जाए तो पॉवर कारपोरेशन यहाँ भी फायदे में है |
गौरतलब है कि आगरा शहर मे विधुत वितरण की फ्रेंचाईजी निजी कंपनी टोरंट पॉवर लिमिटेड को दी गई है | इस बात को लेकर आशंका जताई जा रही थी कि पॉवर कारपोरेशन घाटे में रहेगा | अप्रेल माह में कम बिजली खपत से इस आशंका को बल मिला था | लेकिन मई में रिकार्ड तोड़ विजली खपत से आगरा शहर को बिजली मूल्य मे बीस करोड़ रूपए से अधिक का लाभ हुआ | वंही कारपोरेशन को वेतन , मेंटीनेंस,डेवलेपमेंट के मद मे होने वाला खर्च नहीं करना पड़ा | कारपोरेशन आगरा शहर मे हर माह करीब पांच करोड़ रूपए खर्च करता है |
Saturday, June 19, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment