हम आशा करते हैं के प्रशासन क इस कदम से गिरते जलस्तर में कमी आएगी|
Thursday, June 10, 2010
पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ पर मिलेगा सबमर्सिबल|AGRA HINDI NEWS
आगरा 10\06\2010 जंहा मन किया ,करा ली बोरिंग | जेसा मन किया , उतने हेवी लगवाई सबमर्सिबल ,लेकिन अब इन मनमानी पर रोक लग रही है | सबमर्सिबल खरीदने जायेंगे ,तो साथ में अपना एड्रेस प्रूफ देना पड़ेगा | दुकानदार को हर ग्राहक का पूरा ब्यौरा ना सिर्फ रखना होगा ,बल्कि जल्द बनने वाले भूगर्भ जल प्राधिकरण को भी देना होगा | उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही विधायक लाकर सबमर्सिबललगाने ,बोरिंग करने की मनमानी रोकने के लिए कानून बना रही है | उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल संरक्षण ,सुरक्षा एव विकास विधेयक -2010 के मुताबिक दुकानदारों को 0.5 हार्सपॉवर से ज्यादा पॉवर के सबमर्सिबल पम्प बेचने का पूरा ब्यौरा प्राधिकरण को देना होगा | इतने पॉवर की सबमर्सिबल खरीदने के लिए उपभोक्क्ताओ को अपना पहचान पत्र और एड्रेस पुर्फ़ देना होगा | ग्रामीण छेत्रों में यह मानक 7.5 हार्स पॉवर के लिए रखे गए है | प्राधिकरण को ग्राउंड वाटर प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए भी कई अधिकार दिय गए है | दो ट्यूबवेल के लिए प्राधिकरण ही मानक दूरी तय करेगा | प्राधिकरण द्वारा बिना अनुमति भूगर्भ जल दोहन पर कोड ऑफ़ क्रिमिनल प्रोसीज़र , 1973 एक्टर नंबर 2 प्रभावी होगा | प्राधिकरण के सदस्यों को सर्च तथा सीज करने का अधिकार होगा, लेकिन ये सब मगिस्त्रते कि मौजूदगी में होगा |
सपा ने सात घटे एमजी रोड किया जाम | AGRA HINDI NEWS
आगरा ०९\०६\२०१० शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले एमजी रोड मंगलवार को थम गई | कलेक्ट्रेट के पर सपाइयों के धरने के कारण एमजी रोड को पूरे सात घंटे ठप कर दिया | दोपहर बाद हर ओर वाहनों का काफिला फसा रहा | पर्यटक ,सवारी वाहन ,कार आदि वाहनों की किलोमीटर तक लाइन लगी रही | इस बीच पुलिस मूकदर्शक बनी रही | समाजवादी पार्टी की बाह मैं पुलिस प्रशासनिक अफसरों संग हुई वार्ता विफल होने के बाद उन्होंने गाड़ियाँ कलेक्ट्रेट की ओर दोड़ा दी | सपाइयों ने पहुच कर वहा जाम लगा दिया | इससे ट्रेफिक व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ गई | आक्रोशित सपाइयों ने जमकर नारेबाजी करते हुए एमजी रोड जाम कर दिया | दोपहर १२.४० बजे से शुरू हुआ जाम करीब सात बजे तक लगा रहा | इस बीच एमजी रोड पर सेकड़ों वाहनों की कतारें पुलिस ने भगवान् टाकीज़ से प्रतापपुरा मार्ग तक रूट बदल दिया | वाहनों की आपाधापी मैं पर्यटक ,सवारी वाहन ,कार की कई किलोमीटर तक लाइन लगी रही | इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा | इस बीच घंटे दो घंटे बाद किसी तरह वाहन चालक इधर उधर से निकल पाए लेकिन सपाइयों ने वाहनों को निकलता देख फिर से मार्ग बंद कर दिया | एमजी रोड के यह हालात शाम सात बजे तक रहे |
छह लेन का बनाया जाएगा एनएच -२ | AGRA HINDI NEWS
AGRA 09\06\2010 वाहनों की भीड़ को कम करने और लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए राष्ट्रिय राजमार्ग -२ को अब छह लेन का किया जाएगा | इससे लोगों की दिल्ली से आगरा पहुचने और आगरा से दिल्ली आने मैं पहले के मुकाबले कम समय लगेगा | दिल्ली के बदरपुर बोडर से आगरा तक इस राजमार्ग को छह लेन का किये जाने के साथ ही इस पर कई फ्लाई ओवर और अंडरपास भी बनाएं जायेंगे | इस राजमार्ग पर वर्तमान मैं वाहनों की भीड़ के चलते लगभग हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है , जिससे लोगों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ता है | प्राधिकरण के तकनीक प्रबंधक एनएच -२ को छह लेन का बनाने का जिम्मा रिलांयस का होगा और इस संबंध मैं सभी प्रक्रिया जल्द पूरी हो जायेंगी | इसके लिया दिसम्बर २००६ मैं निविदा निकाली गई थी , रुची ही नहीं दिखाई | जनवरी २००९ मैं बजट संबंध विवाद के चलते काम अटक गया | अगस्त -सितम्बर २००९ मैं बजट बढाए जाने पर इसका ठेका लेने मैं १५ कंपनियों ने रुची दिखाई | राजमार्ग को छह लेन का किया जाने मैं साथ ही इस निर्माण कार्य मैं बदरपुर बोर्डर से लेकर आगरा तक २५ फ्लाईओवर बनाये जायेंगे | इस परियोजना के तहत ६१ अंडरपास गावों को जोड़ने के लिय ७६ जंक्शन ,फ्लाईओवर पर लिंक रोड से आने के लिए तेतीस रास्ते और भारी ट्रोला मोड़ने के लिए चार स्थान प्रस्तावित है |
ताज में कम पड़ गए टिकट| AGRA HINDI NEWS
आगरा 10/06/2010 बुधवार को ताजमहल में प्रवेश के लिए टिकटों की कमी पड़ गई | मजबूरी में दस रुपये के टिकट पर मोहर लगाकर उसे बीस रुपए में बेचा गया | हालांकि टिकट खत्म होने की वजह से पर्यटकों को इंतज़ार नहीं करना पड़ा ,क्योंकि एएस आई ने समय रहते कार्यालय से टिकट मंगा लिए थे | ताजमहल के लिए बीस रुपये के भारतीय टिकट की कमी पड़ गई थी | टिकट कब तक उपलब्ध होंगे निश्चित नहीं कहा जा सकता है | उम्मीद है कि शुक्रवार तक दिल्ली से टिकट आ जायेंगा | बुधवार को दोपहर एक बजे के बाद टिकट कम हो गए तो माल रोड स्थित दस रुपये के टिकट मंगवाकर उस पर मोहर लगाकर बीस रुपये का किया गया | विदित हो कि अब बीस रुपये का भारतीय टिकट जिसमें दस रुपये प्रवेश शुल्क और दस रुपये पथकर शुल्क होता है ,सयुक्त रूप से एक टिकट होता है | पहले दो टिकट मिला करते थे |
Subscribe to:
Posts (Atom)