19\06\2010 AGRA HINDI NEWS
अब तीन-चार दिन में ऑन लाइन नेशनल परमिट बनेंगे | शनिवार से आरटीओ कार्यालय में computer को लगाने का काम शुरू हो जायगा | सॉफ्टवेयर स्टेट बैंको ऑफ़ इंडिया से जुड़ेगा | बैंक से धनराशि जमा होने की क्लीन चिट लेने के बाद ही परमिट जारी हो सकेंगे | इसमें गढ़बडी की संभावना नहीं होगी | उल्लेखनीय है कि अभी तक वाहन स्वामियों को नेशनल परमिट 15 हजार रूपए जमा कराने पर मिलता था | जिसमें सिर्फ तीन राज्यों के अंदर जाने की इजाजत होती थी | यदि कोई इसके अलावा और किसी राज्य में जाता था , तो पांच हजार रूपए में अस्थायी परमिट बनता था, लेकिन अब इस प्रकार नहीं होगा | 15 हजार रूपए शुल्क जमा कराने पर पूरे देश में जाने का परमिट बनेगा | सूत्र बताते है | कि इसको लागू करने के संबंध में शुक्रवार को लखनऊ में आला अधिकारीयों और आरटीओ अधिकारीयों के बीच कई घंटे तक वीडियो कांफ्रेसिंग हुई | उन्होंने computer से नेशनल परमिट बनाने के बारे में बताया | इसे तीन- चार दिन के अंदर चालू किए जाने के लिए कहा | camputer और सॉफ्टवेयर को लोड करवाने के निर्देश दिए | उन्होंने बताया कि परमिट का शुल्क वाहन स्वामी नेट बेंकिंग या फिर चालान के माध्यम से जमा कार सकते है | सॉफ्टवेयर सीधे स्टेट बैंक इंडिया से जुड़ेगा | जब धनराशी जमा हो जाएगी तब बैंक से ऑन लाइन चिट मिलना शुरू हो सकेगा |
Saturday, June 19, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment