आगरा २६\०५\२०१० शासन ने जनमानस की मूलभूत सुविधायों के मददेनज़र एडीए का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है | शासन की मंशा सर्वजन हिताय :सर्वजन सुखाय का ध्यान रखा जाए | आवास के निर्माण में दुर्बल व् अल्प आए वर्ग का | आवासों के निर्माण में दुर्बल व अल्प आय वर्ग का विशेष ध्यान रखा जाये |
भूगर्भ जल रिचार्जिंग के लिए पांच सरकारी भवनों और तीन सौ वर्ग मीटर निर्माण में रूफटॉप रैन वाटर हार्वेस्टिंग और दो जलाशयों को खुदवाने के आदेश दिए हैं |
प्रमुख सचिव अरुण कुमार सिन्हा ने विगत दिनों A .D .A को वर्ष २०१०-११ के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया है | बताते हैं कि अर्जित आय का वार्षिक बजट २५० लाख तय किया है | ४५ फीसदी आवास दुर्बल आय वर्ग , १५ फीसदी अल्प आय ,२५ फीसदी मध्यम व १५ फीसदी उच्च आय वर्ग के बनाए जाएँ | इसमें आगरा का लक्ष्य क्रमश ३६०;२१०;२५० व् १००० रखा है पांच सरकारी व् अर्द्ध सरकारी भवनों और कम से कम तीन सौ वर्ग मीटर के १५० भवनों में में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाए | जलाशयों का निर्माण भी किया जाना है | एडीए के अधीक्षण अभियंता -आरएस दिवाकर ने बताया कि शासन से प्राप्त लक्ष्य को पूरा किया जाएगा | इसके लिय रणनीति बनाना शुरू कर दिया है |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment