Thursday, June 10, 2010

ताज में कम पड़ गए टिकट| AGRA HINDI NEWS

आगरा 10/06/2010 बुधवार को ताजमहल में प्रवेश के लिए टिकटों की कमी पड़ गई | मजबूरी में दस रुपये के टिकट पर मोहर लगाकर उसे बीस रुपए में बेचा गया | हालांकि टिकट खत्म होने की वजह से पर्यटकों को इंतज़ार नहीं करना पड़ा ,क्योंकि एएस आई ने समय रहते कार्यालय से टिकट मंगा लिए थे | ताजमहल के लिए बीस रुपये के भारतीय टिकट की कमी पड़ गई थी | टिकट कब तक उपलब्ध होंगे निश्चित नहीं कहा जा सकता है | उम्मीद है कि शुक्रवार तक दिल्ली से टिकट आ जायेंगा | बुधवार को दोपहर एक बजे के बाद टिकट कम हो गए तो माल रोड स्थित दस रुपये के टिकट मंगवाकर उस पर मोहर लगाकर बीस रुपये का किया गया | विदित हो कि अब बीस रुपये का भारतीय टिकट जिसमें दस रुपये प्रवेश शुल्क और दस रुपये पथकर शुल्क होता है ,सयुक्त रूप से एक टिकट होता है | पहले दो टिकट मिला करते थे |

No comments:

Post a Comment