Wednesday, June 2, 2010
बीआरए विवि पांच गुना तक बढाएगा फीस
आगरा ०२\०६\२०१० डा बीआर अम्बेडकर विवि के रेगुलर | और सेल्फ फाइनेंस के सभी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को सत्र २०१०-११ में डेढ़ से पांच गुना अधिक तक फीस देनी पड़ सकते है | विवि ने नया फी स्ट्रक्चर तेयार कर लिया है | फीस वृद्धि का प्रस्ताव वित् समिती की बैठक में जल्द लाया जाएगा | विवि ने लगभग नब्बे पाठ्यक्रमों की फीस बड़ाने का प्रस्ताव तेयार किया है | नए स्ट्रक्चर में 17 पाठ्यक्रमों रेगुलर है और 65 सेल्फ फाइनेंस के हैं | कुछ महत्वापूर्ण कोउर्सेस की फीस चार गुना तक बढाई है | कुछ पाठ्यक्रम की फीस में इजाफा नहीं किया गया है, जैसे पीजी डिप्लोमा इन वोमेन स्टडीज एंड सोशल वेलफेयर, डिप्लोमा इन गांधियन स्टडीज आदि |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment