30\06\2010 AGRA HINDI NEWS
संजय प्लेस मे अब वाहनों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी | सड़कों और शोरूम के आगे वाहनों का जमावड़ा नहीं लगेगा | उनके चोरी होने का भी डर ख़त्म हो जाएगा | इस समस्या का निदान एडीए मल्टी लेबर पार्किंग बनाकर करने जा रहा है | जिसके लिए केंद्र सरकार पांच करोड़ का अनुदान दे रहा है
उल्लेखनीय है | कि संजय प्लेस शहर का सबसे बड़ा व्यवसायिक हब के रूप में जाना जाता है | यंहा पर सिर्फ दो तीन स्थान पर ही पार्किंग है मगर उनका संचालन अव्यवस्थित तरह से होता है | वंही जिन ब्लाक मे पार्किंग की व्यवस्था नहीं है ,वंहा पर लोगों को मजबूरन वाहन सड़क या प्रतिष्ठान के बाहर खड़े करने पड़ते है | जिससे जाम के हालात बने रहते है | सर्वाधिक परेशानी सूरसदन के सामने जाने वाले मार्ग पर होती है जंहा सुबह से शाम तक जाम रहता है | इसकी वजह से लाइन लगाकर ढकेलों का खड़ा होना है |
जानकार बताते है कि वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था करने के लिए एडीए ने मल्टी लेबर पार्किंग बनाने की योजना बनाई | जंहा पर वाहनों के हिसाब से पार्किंग बनाई जाएगी | एडीए के इस प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने पांच करोड़ रूपए देने की स्वीकृति दे दी है | एडीए उपाध्यक्ष तनवीर जफ़र अली ने बताया कि मल्टी लेबर पार्किंग के लिए केंद्र सरकार पांच करोड़ रूपए दे रही है | पार्किंग के लिए 3200 वर्ग मीटर की तलाश की जा रही है |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment