Monday, May 24, 2010
इमारत में आग से जीवनी मंडी में हडकंप
आगरा २४\०५\२०१० जीवनी मंडी के इन्द्र मिल कम्पौंड में नवनिर्मित इमारत की उपरी मंजिल में शाम को एसी से लगी आग काफी बड चुकी थी | जिस फ्लौर पर आग लगी वहा एलआईसी का कार्यालय है | इसके ऑफिस में लगे एसी में ही आग लगी थी | आग इस तरह बढ चुकी थी की चारो ओर अफरातफरी मच गई थी | इसके बाद दमकल की गाडी पहुच चुकी थी फिर आग पर काबू पा लिया गया | आग में कई एसी समेत अन्य कई सामान जल गया आग से इस मिल में काफी नुक्सान हुआ है |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment