15 APRIL 2010
टोरेंट कंपनी जल्दी ही ताजमहल के आसपास भूमिगत तार बिछाने जा रही है| इस पर करीब चौदह करोड़ रुपए खर्च होगें जो ADA
पथकर निधि से उपलब्ध करेंगे | ताजमहल की पांच सो मीटर परिधि मैं काफी समय से भूमिगत विधुत तार बिछाने के प्रयास किये जा रहे है | इसकी वजह commonwealth गेम्स है | विगत दोनों हुई बैठक में मंडलायुक्त राधा अस चौहान ने बाईस फरबरी को दक्षिणांचल विद्युत् वितरण निगम से कहा कि commonwealth गेम्स से पहले अंडरग्राउंड केबल बिछाने का काम किया है
इस कार्य पर होने वाले करीब चौदह करोड़ रुपये की धनराशी पथकर निधि से उपलब्ध करवा दी जाएगी|चूँकि एक अप्रैल को आगरा शहर की विद्युत् व्यवस्था टोरेंट को स्थानांतरित की जा चुकी है, ३१ मार्च को उत्तरप्रदेश पॉवर कोर्पोरेशन तथा टोरेंट पॉवर के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई| जिसमें कहा गया है के ताजमहल के चारो ओर ५०० मीटर परिधि के अन्दर सभी विद्युत् लाइनों को भूमिगत करने का काम टोरेंट करेगी| यह कार्य कोम्मेंवेअल्थ गेम्स तक पूरा किया जाना है|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment