आगरा शहर की विद्युत व्यवस्था "टोरेंट पॉवर " के हाथ में आने की शुरुआत हो चुकी है. इसी क साथ टोरेंट पॉवर ने विद्युत नेटवर्क सुधारने की तैयारी कर ली है.
कंपनी 160,315 ,630 , और 990 क्व के ट्रांसफार्मर लगाने जा रही है.शिकायत पर तुरंत मीटर बदले जायेंगे. नए कनेक्शन पर तुरंत मीटर मिलेंगे. 10000 मीटर का स्टॉक तैयार कर लिया गया है.टेकओवर के तुरंत बाद ट्रिपिंग रोकने के लिए ३३ क्व नेटवर्क में सुधार किया जायेगा.
कंपनी जिस रफ़्तार से कार्य कर रही है, उससे माना जा रहा है के आने वाले दिनों में आगरावासी कटौती को भूल ही जायेंगे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment