Thursday, July 8, 2010

डायट मिलेगा या निजी कालेज | AGRA HINDI NEWS

08\07\2010 AGRA HINDI NEWS
बीटीसी प्रशिक्षण के लिए चयनित आवेदकों के मूल प्रमाण पत्रों के जाँच का कार्य गुरुवार को पूरा हो जाएगा | आवेदकों मे डायट के मुफ्त सीट के लिए होड़ लग गई है , निजी कालेजों की फीस उन्हें डरा रही है | सामान्य वर्ग मे आवेदकों के प्रत्यावेदन के बाद संशोधित सूची डायट मे ही  चिपक कर रह गई | बुधवार को महिला वर्ग मे 179 महिला आवेदकों ने उपस्थिति दर्ज करवाई |
दरअसल, बीटीसी प्रशिक्षण के लिए 400  अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया डायट मे जारी है | आवेदकों के मूल प्रमाण पत्रों की जाँच का कार्य तीन पैनल द्वारा किया जा रहा है | आवेदकों में डायट मे नि :शुल्क सीटो के लिए होड़ मची है उनकी कोशिश है कि उन्हें कालेजों मे न जाना पड़े | इसकी सूचना को प्रसारित किया गया | लेकिन ऐसे ही एक मामले मे सामान्य वर्ग की सूची महज डायट के सूचना पट तक सीमित रह गई | संसोधित सूची मीडिया माध्यमो के जरिय क्यों नहीं जारी की गई यह चर्चा का विषय है डायट प्राचार्य नीना कटियार का कहना है कि समस्त प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की जा रही है | गुरुवार को पुरुष वर्ग के आवेदकों के प्रमाण पत्रों की जाँच होगी | आवेदकों के मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं है | 11  जुलाई तक अंतिम सूची जारी होनी है |