26\06\2010 AGRA HINDI NEWS
शाहजंहा के ताजमहल से विशव प्रसिद्ध ताज नगरी मे उसी दौर की चीनी नीले टाइल्स जड़ी बेजोड़ इमारत चीनी का रोजा पूर्ण रूप से जर्जर है | कभी सूरज की रोशनी पड़ने पर दूर से चमकने वाले इस सरंक्षित स्मारक की ' चांदनी ' लुप्त हो चुकी है पुरात्तव विभाग शहर के अन्य असरंक्षित स्मारकों को अपने सरंक्षण मे लेने की कवायद कर रहा है | जबकि उसके द्वारा पहले से सरंक्षित इमारते बुरे हाल मे है |
जुए का अड्डा बना स्मारक
इमारत में कोई रोक - टोक करने वाला नहीं है अराजक तत्वों का जमघट यंहा खुलेआम जुआ खेलते है | ये लोग कुछ हिस्सों पर ही बचे नीले टाइल्स को भी नुकशान पहुंचाते है | किसी का कोई नियंत्रण नहीं है | स्मारक के पास स्थित नस्ररियों मे खाद डालने वाले भी यंही सुस्ताते है | पर्यटक तो भूले से भी यंहा नहीं पहुँच पाता | 10 साल पहले पुरातत्व विभाग ने इसका निर्माण कराया था |
इतिहास
राज किशोर राजे के अनुसार यमुना के बायं किनारे पर स्थित चीनी का रोजा मे शाहजंहा का वजीर अफजल खां अल्लामी सपत्नीक दफ़न है ज्यामितीय नमूनों से सजी इस इमारत के केन्द्रीय कक्ष में सुंदर चित्रकारी का काम था | पूर्वोतर कोने पर बना कुआ अब बंद पड़ा है | उतर पूर्व कोने मे बलुए पत्थरों से बनी छतरी है | पठान पद्धति अनुसार बना गुम्बद है | 30 साल पहले तक यह स्मारक चमकता था |
▼
Saturday, June 26, 2010
एक महीने बाद बढेंगे सर्किल रेट | AGRA HINDI NEWS
26\06\2010 AGRA HINDI NEWS
नए सर्किल रेट एक जुलाई से लागू किए जा सकते है | हालाँकि अधिकारियों ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है इस बीच सर्किल रेट से संबंधित सभी आपत्तियों ,प्रस्ताव ,निरीक्षण कार्य आदि निपटाने के निर्देश दिय गए है | सर्किल रेट के बढोतरी प्रस्तावों पर आपत्तियों की सुनवाई के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न संगठनो , बिल्डर्स , संस्थानों , वेलफेयर, एसोसिएशन के साथ बैठक हुई | बैठक के दौरान बिल्डर्स ने नई नई जगह मे प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्तियां दर्ज कराते हुय इसे बहुत अधिक आपत्तियां उन स्थानों के लिए प्रस्तावित सर्किल रेट पर थी जंहा नई योजनाय आ रही है | बिल्डर्स ने कहा कि सर्किल रेट अव्यवहारिक है | और कई स्थानों पर बिना निरीक्षण किए रेट लगा दिए है | संजय प्लेस वेलफेयर, एसोसिएशन ने कहा संजय प्लेस मे सर्किल रेट अव्यवहारिक है इसे चार श्रेणियों में बांट कर सर्किल रेट लगाय जांयगे | जिलाधिकारी अम्रत अभिजीत ने एडीएम फाइनेंस राम आसरे को निर्देश दिए कि आपत्तियों वाले स्थानों का पुन : निरीक्षण कराया जाय | उन्होंने आशवासन दिया कि सर्किल रेट शासन और जनता दोनों के हित मे होगा | सूत्रों की माने तो इस दौरान सर्किल रेट लागू करने के समय को लेकर भी चर्चाएँ हुई | माना जा रहा है कि सर्किल रेट में बढोतरी एक जुलाई से न होकर एक अगस्त से होगी |
नए सर्किल रेट एक जुलाई से लागू किए जा सकते है | हालाँकि अधिकारियों ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है इस बीच सर्किल रेट से संबंधित सभी आपत्तियों ,प्रस्ताव ,निरीक्षण कार्य आदि निपटाने के निर्देश दिय गए है | सर्किल रेट के बढोतरी प्रस्तावों पर आपत्तियों की सुनवाई के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न संगठनो , बिल्डर्स , संस्थानों , वेलफेयर, एसोसिएशन के साथ बैठक हुई | बैठक के दौरान बिल्डर्स ने नई नई जगह मे प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्तियां दर्ज कराते हुय इसे बहुत अधिक आपत्तियां उन स्थानों के लिए प्रस्तावित सर्किल रेट पर थी जंहा नई योजनाय आ रही है | बिल्डर्स ने कहा कि सर्किल रेट अव्यवहारिक है | और कई स्थानों पर बिना निरीक्षण किए रेट लगा दिए है | संजय प्लेस वेलफेयर, एसोसिएशन ने कहा संजय प्लेस मे सर्किल रेट अव्यवहारिक है इसे चार श्रेणियों में बांट कर सर्किल रेट लगाय जांयगे | जिलाधिकारी अम्रत अभिजीत ने एडीएम फाइनेंस राम आसरे को निर्देश दिए कि आपत्तियों वाले स्थानों का पुन : निरीक्षण कराया जाय | उन्होंने आशवासन दिया कि सर्किल रेट शासन और जनता दोनों के हित मे होगा | सूत्रों की माने तो इस दौरान सर्किल रेट लागू करने के समय को लेकर भी चर्चाएँ हुई | माना जा रहा है कि सर्किल रेट में बढोतरी एक जुलाई से न होकर एक अगस्त से होगी |
रेलवे फाटक को तोड़ भागा ट्रक | AGRA HINDI NEWS
26\06\2010 AGRA HINDI NEWS
सिकंदरा बोदला रेलवे फाटक पर शुक्रवार रात को गंभीर हादसा होने से बचा | दो माल गाड़ियों के आने के दौरान बंद होते फाटक को हेवी लोडेड ट्रक तोड़ता हुआ भाग निकला | इस नज़ारे को देख क्रासिंग पर तेनात रेल कर्मी से तत्परता दिखाते हुय दोनों ट्रेनों को रोक दिया |
बताते है कि रात करीब नौ बजे सिकंदरा - बोदला क्रासिंग से अप व् डाउन की ओर से माल गाड़ियाँ गुजरनी थी | जिस पर तैनात रेल कर्मी ने फाटक बंद करना शुरू कर दिया | आधा फाटक बंद होने के दौरान सिकंदरा की ओर से तीव्र गति से आते हेवी लोडेड ट्रक के चालक ने फाटक को टक्कर मरकर तोड़ दिया और भाग निकला | फाटक पर तेनात कर्मी ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को देकर माल गाड़ियों को रुकवाया | इसके बाद चूँकि इनके पीछे तमाम सवारी गाड़ियाँ फंसी थी, इसलिए उन्हें धीरे-धीरे आगे निकाला | वंही फाटक के टूटने की सूचना पर दर्जनों रेल कर्मी मौके पर पहुँच गए और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया | भागा
सिकंदरा बोदला रेलवे फाटक पर शुक्रवार रात को गंभीर हादसा होने से बचा | दो माल गाड़ियों के आने के दौरान बंद होते फाटक को हेवी लोडेड ट्रक तोड़ता हुआ भाग निकला | इस नज़ारे को देख क्रासिंग पर तेनात रेल कर्मी से तत्परता दिखाते हुय दोनों ट्रेनों को रोक दिया |
बताते है कि रात करीब नौ बजे सिकंदरा - बोदला क्रासिंग से अप व् डाउन की ओर से माल गाड़ियाँ गुजरनी थी | जिस पर तैनात रेल कर्मी ने फाटक बंद करना शुरू कर दिया | आधा फाटक बंद होने के दौरान सिकंदरा की ओर से तीव्र गति से आते हेवी लोडेड ट्रक के चालक ने फाटक को टक्कर मरकर तोड़ दिया और भाग निकला | फाटक पर तेनात कर्मी ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को देकर माल गाड़ियों को रुकवाया | इसके बाद चूँकि इनके पीछे तमाम सवारी गाड़ियाँ फंसी थी, इसलिए उन्हें धीरे-धीरे आगे निकाला | वंही फाटक के टूटने की सूचना पर दर्जनों रेल कर्मी मौके पर पहुँच गए और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया | भागा
अब डांक विभाग भी बेचेगा रेल टिकट | AGRA HINDI NEWS
26\06\2010 AGRA HINDI NEWS
रेलवे स्टेशन पर टिकट को लेकर होने वाली मारामारी से जल्द ही निजात मिलेगी | अब डांक घरों मे यात्री को रेलवे का टिकट मिल जाएगा | इससे ग्रामीणों को स्टेशन पर लगने वाली लंबी लाइनों मे घंटो नहीं बिताने होंगे | आगरा मंडल के औरेया में यह योजना लागू भी हो चुकी है | अब आगरा की बारी है | योजना लागू होने पर शहर के तीन तथा देहात के दो डांकघरो में रेलवे टिकट मिल सकेंगे |
भारतीय रेलवे तथा डांक विभाग में लंबे समय से टल रहा समझौता आख़िरकार हो गया | पेसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस ) को और भी सुगम बनाने के लिए भारतीय रेल का टिकट डांक विभाग द्वारा दिया जाएगा | आगरा मंडल के औरेया जिले मे यह योजना लागू भी हो चुकी है | यह योजना आगरा मे भी जल्द लागू होगी | इसके लिए डांक विभाग ने प्रस्ताव बनाकर लखनऊ भेज दिया है | इसमे आगरा जिले के पांच पोस्ट आफिसों को शामिल किया गया है | बस वंहा अनुमोदन होना बाकी है | इसके बाद सभी पोस्ट आफिसों में रेलवे का टिकट आसानी से मिल जाएगा | निदेशक डांक सेवांए कर्नल उमेश वर्मा ने बताया कि योजना शीघ्र शुरू होगी | इसमें डांक विभाग स्टाफ तथा रेलवे सिस्टम तेयार करायगा आफिस में कप्यूटर तथा कनेक्तिविटी होगी | स्टाफ को ट्रेनिंग भी रेलवे देगा | डांक विभाग के छेत्रीय कार्यालय तथा अधीक्षक का रेलवे अफसरों से एग्रीमेंट भी होगा |
यंहा से मिलेंगे रेल टिकट
शहर के प्रधान डांकघर ,दयालबाग , सिकंदरा, पोस्ट आफिस तथा देहात के फतेहपुर सीकरी , एत्मादपुर |
ई - टिकटिंग से सस्ता होगा
रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन का टिकट लेना हो फिर सामान्य टिकट | इन्हें लेने के लिए यात्रियों को धक्कामुक्की का सामना करना पड़ता है | इसके अलावा यह सुविधा वेबसाइट पर ई टिकटिंग के जरिए भी रेल टिकट मिलता है बता दे कि यदि ट्रेन में आपका टिकट कन्फर्म नहीं है या वेंटिंग मे तो टिकट केंसिल माना जाता है | वेबसाइट का टिकट अपेक्षाक्रत मंहगा भी है इस लिहाज से डांक विभाग से रेलवे का समझौता रंग ला सकता है | डांक विभाग की इनकम में भी इजाफा होगा |
रेलवे स्टेशन पर टिकट को लेकर होने वाली मारामारी से जल्द ही निजात मिलेगी | अब डांक घरों मे यात्री को रेलवे का टिकट मिल जाएगा | इससे ग्रामीणों को स्टेशन पर लगने वाली लंबी लाइनों मे घंटो नहीं बिताने होंगे | आगरा मंडल के औरेया में यह योजना लागू भी हो चुकी है | अब आगरा की बारी है | योजना लागू होने पर शहर के तीन तथा देहात के दो डांकघरो में रेलवे टिकट मिल सकेंगे |
भारतीय रेलवे तथा डांक विभाग में लंबे समय से टल रहा समझौता आख़िरकार हो गया | पेसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस ) को और भी सुगम बनाने के लिए भारतीय रेल का टिकट डांक विभाग द्वारा दिया जाएगा | आगरा मंडल के औरेया जिले मे यह योजना लागू भी हो चुकी है | यह योजना आगरा मे भी जल्द लागू होगी | इसके लिए डांक विभाग ने प्रस्ताव बनाकर लखनऊ भेज दिया है | इसमे आगरा जिले के पांच पोस्ट आफिसों को शामिल किया गया है | बस वंहा अनुमोदन होना बाकी है | इसके बाद सभी पोस्ट आफिसों में रेलवे का टिकट आसानी से मिल जाएगा | निदेशक डांक सेवांए कर्नल उमेश वर्मा ने बताया कि योजना शीघ्र शुरू होगी | इसमें डांक विभाग स्टाफ तथा रेलवे सिस्टम तेयार करायगा आफिस में कप्यूटर तथा कनेक्तिविटी होगी | स्टाफ को ट्रेनिंग भी रेलवे देगा | डांक विभाग के छेत्रीय कार्यालय तथा अधीक्षक का रेलवे अफसरों से एग्रीमेंट भी होगा |
यंहा से मिलेंगे रेल टिकट
शहर के प्रधान डांकघर ,दयालबाग , सिकंदरा, पोस्ट आफिस तथा देहात के फतेहपुर सीकरी , एत्मादपुर |
ई - टिकटिंग से सस्ता होगा
रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन का टिकट लेना हो फिर सामान्य टिकट | इन्हें लेने के लिए यात्रियों को धक्कामुक्की का सामना करना पड़ता है | इसके अलावा यह सुविधा वेबसाइट पर ई टिकटिंग के जरिए भी रेल टिकट मिलता है बता दे कि यदि ट्रेन में आपका टिकट कन्फर्म नहीं है या वेंटिंग मे तो टिकट केंसिल माना जाता है | वेबसाइट का टिकट अपेक्षाक्रत मंहगा भी है इस लिहाज से डांक विभाग से रेलवे का समझौता रंग ला सकता है | डांक विभाग की इनकम में भी इजाफा होगा |
राजा मंडी रुकेगी इंटरसिटी | AGRA HINDI NEWS
26\06\2010 AGRA HINDI NEWS
अगले सप्ताह से आगरा- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस राजा की मंडी स्टेशन पर भी रुकेगी | रेलवे बोर्ड ने आगरा रेल मंडल को इसकी अनुमती दे दी है |
शहरवासी काफी समय से आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव राजा की मंडी स्टेशन पर किए जाने की मांग के रहे थे | उनका कहना है कि शहरवासियों को इस ट्रेन को पकड़ने में काफी परेशानी होती है | यदि यह राजा की मंडी स्टेशन पर रुके तो काफी राहत मिलेगी | सूत्र बताते है कि बार अपरिहार्य कारणों से जब यह ट्रेन राजा की मंडी स्टेशन पर रुकी तो 70 -80 फ़ीसदी सवारियां यंही उत्तर गई | इसकी भी जानकारी रेलवे प्रशासन को डी गई थी |
अधिकारिक सूत्र बताते है कि रेलवे बोर्ड ने आम जनता की मांग पर गंभीरता से राजा की मंडी पर ठहराव की अनुमती दी है |
अगले सप्ताह से आगरा- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस राजा की मंडी स्टेशन पर भी रुकेगी | रेलवे बोर्ड ने आगरा रेल मंडल को इसकी अनुमती दे दी है |
शहरवासी काफी समय से आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव राजा की मंडी स्टेशन पर किए जाने की मांग के रहे थे | उनका कहना है कि शहरवासियों को इस ट्रेन को पकड़ने में काफी परेशानी होती है | यदि यह राजा की मंडी स्टेशन पर रुके तो काफी राहत मिलेगी | सूत्र बताते है कि बार अपरिहार्य कारणों से जब यह ट्रेन राजा की मंडी स्टेशन पर रुकी तो 70 -80 फ़ीसदी सवारियां यंही उत्तर गई | इसकी भी जानकारी रेलवे प्रशासन को डी गई थी |
अधिकारिक सूत्र बताते है कि रेलवे बोर्ड ने आम जनता की मांग पर गंभीरता से राजा की मंडी पर ठहराव की अनुमती दी है |