26\06\2010 AGRA HINDI NEWS
सिकंदरा बोदला रेलवे फाटक पर शुक्रवार रात को गंभीर हादसा होने से बचा | दो माल गाड़ियों के आने के दौरान बंद होते फाटक को हेवी लोडेड ट्रक तोड़ता हुआ भाग निकला | इस नज़ारे को देख क्रासिंग पर तेनात रेल कर्मी से तत्परता दिखाते हुय दोनों ट्रेनों को रोक दिया |
बताते है कि रात करीब नौ बजे सिकंदरा - बोदला क्रासिंग से अप व् डाउन की ओर से माल गाड़ियाँ गुजरनी थी | जिस पर तैनात रेल कर्मी ने फाटक बंद करना शुरू कर दिया | आधा फाटक बंद होने के दौरान सिकंदरा की ओर से तीव्र गति से आते हेवी लोडेड ट्रक के चालक ने फाटक को टक्कर मरकर तोड़ दिया और भाग निकला | फाटक पर तेनात कर्मी ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को देकर माल गाड़ियों को रुकवाया | इसके बाद चूँकि इनके पीछे तमाम सवारी गाड़ियाँ फंसी थी, इसलिए उन्हें धीरे-धीरे आगे निकाला | वंही फाटक के टूटने की सूचना पर दर्जनों रेल कर्मी मौके पर पहुँच गए और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया | भागा
No comments:
Post a Comment