Tuesday, June 29, 2010

जारी नहीं की जा सकी बीटीसी सूची | AGRA HINDI NEWS

29\06\2010 AGRA HINDI NEWS
 बीटीसी सूची सोमवार को जारी नहीं हो सकी | डायट में दिन भर आवेदकों की पूंछताछ के लिए लाइन लगी रही | दरअसल  बीटीसी में चयन के लिए आवेदकों की सूची सीडीओ के हस्ताक्षर के बाद सोमवार सांय तक जारी होनी थी | लेकिन सीडीओ के जिले से बाहर होने के कारण सूची पर हस्ताक्षर नहीं हो सके नतीजा सूची सोमवार को जारी नहीं हो सकी |
हालाँकि आवेदकों मे सूची के बारे में जानकारी के लिए बेहद उत्सुकता रही | काफी लोग डायट पहुंचे लेकिन जब उन्हें पाता चला कि सूची चस्पा नहीं हुई वे लोट गए | डायट प्राचार्य नीना कटियार ने बताया कि  सीडीओ और डीएम के बाहर होने के कारण सूची पर हस्ताक्षर नहीं हो सके | यंही वजह रही कि सूची जारी नहीं हो सकी | मंगलवार को हस्ताक्षर हो जाएंगे तो सूची जारी कर दी जाएगी |

No comments:

Post a Comment