30\06\2010 AGRA HINDI NEWS
सीबीएसई ने पिछले साल सर्कुलर जारी कर स्कूलों को डेटा ऑनलाइन करने के लिए निर्देश दिए थे | इसकी पलना कुछ ही स्कूलों ने की है | अधिकतर स्कूलों ने रिजल्ट प्रतिशत और अन्य चीजों का डेटा तो भेज दिया लेकिन प्रवेश प्रक्रिया और उससे संबंधित डेटा को ऑनलाइन नहीं किया है | कई स्कूलों ने अब तक वेबसाइट नहीं बनवाई है |
सीबीएसई स्कूलों मे हर साल सर्कुलर जारी कर स्कूलों को निर्देश देती है | इस साल भी सर्कुलर भेजे जा चुके है | आतंकी गतिविधियों को लेकर भी सीसीटीवी कैमरे व् प्रशासनिक नंबरों की लिस्ट स्कूल मे चस्पा करने के लिए कहा है | कई स्कूलों ने सारा डेटा साइट पर दे रखा है लेकिन कुछ स्कूल इसमे अभी पीछे है |
स्कूल की गतिविधियों और प्रवेश प्रक्रिया का सारा डेटा ऑन लाइन करने के लिए कहा था लेकिन स्कूलों की ग्राडिंग भी होने जा रही है डेटा के आधार पर बोर्ड तय करेगा ? पैनल बनाया जायगा तो स्कूलों मे निरीक्षण करेगा ? तभी स्कूल को ग्रेडिंग भी दी जायगी |
गायत्री पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कल्याणी दीक्षित ने बताया मेट्रो सिटीज मे अभिभावक नेट पर ही बच्चे की एक्टिविटी का भी पाता कर सकते है | हालाँकि हमारा शहर नेट फेबिंग अभी उतना नहीं है इसलिए स्कूल साइट नहीं पा रहे है |
संत आसाराम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश शर्मा ने बयाता अपनी साइट बनाकर देता डालने में प्रोब्लेम होती है |
No comments:
Post a Comment