Thursday, May 20, 2010

मेयर की अनुपस्थिति मे भी चला सदन

केंद्र सरकार मे कांग्रेस और बसपा आमने सामने हो लेकिन बुधवार को नगर निगम के हालात बदले हुए थे | कांग्रेस और बसपा पार्षद   ने शहर की समस्याओं को लेकर सदन बुलाने के लिया नगर आयुक्त को पत्र सौंपा | नगर आयुक्त ने सदन बुलाने के लिय कहा तो अंजुला सिंह माहौर ने सदन मे नहीं आने का फेसला कर लिया| बुधवार को कांग्रेस और बसपा के पार्षद नगर निगम पहुँच गए | जब ५३  पार्षद सदन मे पहुँच गए तो कोरम पूरा होने पर सदन की कार्यवाही शुरू कर दी गई| पीठासीन अध्यक्ष की खाली कुर्सी पर मोजूद पार्षदों ने सर्वसम्मति से बसपा नेता बहादुर सिंह को बैठा दिया |  कांग्रेस और बसपा पार्षद ने पीठासीन अध्यक्ष से कहा की मेयर ने गलत आरोप लगाये है हकीकत यह है कि मेयर स्वयं जनहित के मामलों पर सदन मे चर्चा नहीं करनी चाहती है|

No comments:

Post a Comment