Friday, May 21, 2010

पिता पुत्र ने लुटेरों से लिया लोहा

आगरा २१\०५\२०१० स्टेट बैंक से २५ हज़ार रूपए निकालकर लोट रहे थे | लुटेरों ने पिता पुत्र से बाइक सवारों ने डी एम कम्पौंड के पीछे नकदी का थेला लूट लिया | लुटने के बाद पिता पुत्र ने साहस नहीं टुटा | लुटेरों का पीछा तीन किलोमीटर तक किया | ईदगाह चौराहा पर बदमाशो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी इसके बाद पिता पुत्र लुटेरों से हाथापाई  हो गई | लोग जमा होने पर लुटेरों ने थेला और बाइक छोड़ दिया और वहा से भाग गए | बाद में पिता पुत्र को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया |

No comments:

Post a Comment