23\06\2010 AGRA HINDI NEWS
भीषण गर्मी अब तो जानलेवा हो चली है | जून के आखिरी दिनों मे भी खुले आसमान से आग बरसाता सूरज मंगलवार को मंडल में पांच लोगों की मौत का सबब बन गया | आगरा में तीन और फिरोजाबाद में दो लोगों की मौत हो गई | इस बीच मानसून के जल्द आने की आस भी बधी है | दरअसल बिहार में कई दिनों से अटके पड़े मानसून ने आगे का ट्रैक बना लिया है सेटेलाइट कल्पना वन से मिल चित्रों के मुताबिक मंगलवार को मानसूनी बादल गौरखपुर की ओर चल दिए है | यानी कि पूर्वांचल के लिए मानसून ने कुछ कर दिया है | मंगलवार की शाम को पूर्वांचल के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के रूप में इसकी एक झलक देखने को मिली |
मंगलवार सुबह करीब 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ती का शव अवधपुरी तिराहे के पास मिलने की सूचना पुलिस को दी गई नीले रंग की शर्ट पहने हुय था | लोगों दुआरा कई बार थाने में सूचना देने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस का कहना है गर्मी और बीमारी के चलते मौत हो गई है मरने वाले का नाम अस्तमत अली 75 वर्ष बागान कोलकाता का निवासी बताया गया है सीकरी मे पारा 47 के करीब लग रहा है | आगरा ग्वालियर रोड पर ककुआ गाँव निवासी कुंदन लाल शर्मा के बाग के सामने दोपहर एक बजे महिला रुकी | उसने पानी माँगा | बाग में काम कर रहे लोगों ने पानी पिलाया | पानी पीते ही वो मर गई | गर्मी का प्रकोप इतना बढ चूका है कि सबका जीना मुश्किल हो गया है |