Wednesday, June 2, 2010

आगरा में बनेगा साइबर क्राइम ब्यूरो

आगरा ०२\०६\२०१० साइबर अपराधों की वैज्ञानिक ढंग से विवेचना कर उनके शीघ्र निस्तारण के उद्देश्य से प्रदेश के चार जिलों लखनऊ ,गौतमबुद्धनगर, आगरा और वाराणसी मे साइबर क्राइम ब्यूरो की स्थापना की जाएगी ,जिन्हें साइबर क्राइम से सबधित तकनीकी की पूरी जानकारी होगी | केंद्र सरकार के सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय के तहत गठित साइबर अपीलेट ट्रिबुनल  के चेयर पर्सन जस्टिस राजेश तन्डून  ने मंगलवार को यहाँ यह जानकारी दी | वह यहाँ साइबर क्राइम की रोकथाम के सम्बन्ध में अब तक हुई प्रगति की समे कर रहे थे | उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम के वादों  के प्रभावी निस्तारण के लिए विभिन्न राज्यों क आईटी व् इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के प्रमुख सचिवों को अजुकैटिंग अधिकारी बनाया गया है | उन्होंने बताया कि प्रमुख आईटी सिविल कोर्ट की हेसियत से कार्य करेंगे व् दर्ज होने वाली शिकायतों पर सबंधित पक्षों को नोटिस देकर प्रकरण की सुनवाई करेंगे दोष शिद्ध होने पर वह प्रभावित व्यक्ती को क्षतिपूर्ति भी दिलाएंगे | उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से पीडित या प्रभवित लोग अपनी शिकायत प्रमुख सचिव आईटी के कार्यालय में दर्ज करा सकेगे |टंडन ने कहा कि राज्य सरकार से प्रमुख सचिव आईटी एव इलेक्ट्रोनिक्स को कोर्ट के रूप मे  कार्य करने के लिए आवश्यक इन्फ्रास्त्रचर व् सुविधाएं  उपलब्ध कराने को कहा जाएगा | टंडन ने कहा कि साइबर क्राइम से जुड़े मामले के निस्तारण के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने की जरुरत है |

बीआरए विवि पांच गुना तक बढाएगा फीस

आगरा ०२\०६\२०१० डा बीआर अम्बेडकर विवि के रेगुलर | और सेल्फ फाइनेंस के सभी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को सत्र २०१०-११ में डेढ़ से पांच गुना अधिक तक फीस देनी पड़ सकते है | विवि ने नया फी स्ट्रक्चर तेयार कर लिया है | फीस वृद्धि  का प्रस्ताव वित् समिती की बैठक में जल्द लाया जाएगा | विवि ने लगभग नब्बे पाठ्यक्रमों की फीस बड़ाने का प्रस्ताव तेयार किया है | नए स्ट्रक्चर में 17 पाठ्यक्रमों रेगुलर है और 65 सेल्फ फाइनेंस के हैं | कुछ महत्वापूर्ण कोउर्सेस की फीस चार गुना तक बढाई है | कुछ पाठ्यक्रम की फीस में इजाफा नहीं किया गया है, जैसे पीजी डिप्लोमा इन वोमेन स्टडीज एंड सोशल वेलफेयर, डिप्लोमा इन गांधियन स्टडीज आदि |