▼
Tuesday, June 1, 2010
जिंदगी को चुने ,तम्बाकू को नहीं
आगरा ०१\०६\२०१० सोमवार को एंटी टोबेको डे पर सोमवार को उनके कार्यक्रम हुय और लोगों को तम्बाकू से दूर रहने की सलाह दी | कामायनी अस्पताल की केंसर यूनिट में सोमवार को नो टोबेको डे पर जागरूकता अभियान चला मरीजो को जागरूक किया गया | केंसर विशेषज्ञ डा. सर्वेश गुप्ता ने बताया तम्बाकू ,सिगरेट सेवन फेफड़ों को घायल करने के साथ दिल को भी धका पहुचता है| डा. सर्वेश ने बताया युवाओं में सबसे ज्यादा समस्या तम्बाकू से हो रहे है | सीओपीडी की समस्या भी इससे हो रही है | मेडिकल फिजिसिस्ट डा .विजय आनंद ने बताया धुम्रपान से आसपास के लोगों को भी खतरा होता है | डा . मुनीस्वर गुप्ता ने मरीजो की काउंसलिंग कर उन्हें तम्बाकू , धुम्रपान से दूर रहने की सलाह दी | एस एन मेडिकल कॉलेज के टीबी विभाग में शिविर लगा २५० मरीजो की टीबी और चेस्ट की जांच की गई | विभाग अध्यक्ष डा .संतोष ने बताया निकोटीन से फेफड़ों घायल हो जाते है | ये केंसर का रूप लेते है | डा गजेन्द्र विक्रम सिंह ,प्रवक्ता डा .अजय वर्मा ने बताया तम्बाकू से पेट ,मुख ,गले, फेफड़ों और अग्नाशय का केंसर भी होता है | प्रो .डा राजेश गुप्ता ने बताया महिलाओं में तम्बाकू सेवन बच्चे दानी में केंसर कर देता है | रोटरी क्लब के एस के जैन कल्याणकारी महिला समिती की प्रवीन पाटनी ,बाबा प्रीतम सिंह ,शहर काजी मो साबिर ,किरन महाजन ,गौरव खंडेलवाल ,डा राकेश अग्रवाल ,डा राजीव पचोरी, राजीव गुप्ता , ने सहयोग दिया है |
अब सिनेमा हॉल बन जायेंगे माल
आगरा १\०६\२०१० भले ही मनोरंजन कर विभाग राजस्व वसूली के अपने लक्ष्य को पूरा कर रहा है| लेकिन बंद होते सिनेमाघरों की बड़ती संख्या देखकर शासन चिंतित है | शासन ने सभी मनोरंजन कर अधिकारियों को फील्ड में जाने के निर्देश देते हुए बंद हो चुके और खुलने की संभावना वाले सिनेमाघरों की रिपोर्ट मांगी गई | शासन सिनामघरों के संचालन के लिए प्रोत्साहन योजना ला सकती है |
पाईरेटेड सीडी के कारोबार और सिनामघरों के परपरागत संचालन के कारण शहर के कई सिनेमाघर बंद हो चुके है| पचास से अधिक सिनेमाघर वाले जिले मे इस समय कुल २४ सिनेमाघर बचे है | इसमें सिंगल स्क्रीन के १७ सिनामाघर है और दो मल्टीप्लेक्स के सात हाल शामिल है | कारोबार में लगातार घाटे के कारण कई सिनेमाघर बंद होने के कगार पर है |वही कई खर्चे निकालने के लिए मुख्य धारा की मूवी से इतर फिल्मो का सहारा ले रहे है | शहर में ही पांच सिनेमाहाल संचालको ने टाकीज के भूतल पर कामर्शियल काम्प्लेक्स बनाने और ऊपर कम सीटों वाले सिनेमाहाल बनाने के लिए आवेदन किया है
पाईरेटेड सीडी के कारोबार और सिनामघरों के परपरागत संचालन के कारण शहर के कई सिनेमाघर बंद हो चुके है| पचास से अधिक सिनेमाघर वाले जिले मे इस समय कुल २४ सिनेमाघर बचे है | इसमें सिंगल स्क्रीन के १७ सिनामाघर है और दो मल्टीप्लेक्स के सात हाल शामिल है | कारोबार में लगातार घाटे के कारण कई सिनेमाघर बंद होने के कगार पर है |वही कई खर्चे निकालने के लिए मुख्य धारा की मूवी से इतर फिल्मो का सहारा ले रहे है | शहर में ही पांच सिनेमाहाल संचालको ने टाकीज के भूतल पर कामर्शियल काम्प्लेक्स बनाने और ऊपर कम सीटों वाले सिनेमाहाल बनाने के लिए आवेदन किया है