Thursday, June 24, 2010

बिजली : मार्ग गुलजार , घर अंधेरें मे | AGRA HINDI NEWS

24\06\2010  AGRA HINDI NEWS
बिजली बेहाल कर रही है | साथ ही अनदेखी भी | शहर के कई इलाकों में पांच से 12 घंटो तक ही विधुत कटोती रही तो देहात में तीन दिन से रात में 12 बजे से सुबह छह बजे तक बिजली नहीं मिल रही है गाँव फीडरों से पोषित शहर के कई इलाकों के निवासी रात भर बिजली कटोती से पीड़ित रहे | सड़के रोशनी से जगमगाती रही | लेकिन घरों मे बिजली रोस्टरिंग शेड्यूल जनता भीषण गर्मी मे बिजली के बिना परेशान होती रही |
सबसे अधिक परेशान बेरक रोड से पोषित इलाको मे हुई | बेरक रोड से पोषित काछीपुरा इलाको मे तो सुबह पांच बजे से गुल बिजली रात मे नॉ बजे आई | सुबह पांच सात बजे तक शेड्यूल रोस्टरिंग , सुबह नॉ से दोपहर तीन बजे तक मेटीनेंस तीन-चार बजे तक फिर  शेड्यूल रोस्टरिंग के बाद भी बिजली शाम छह बजे आई | शाम सात से रात नॉ बजे तक फिर कटोती हुई | सुल्तानपुरा मे शाम सप्लाई बहाल हो गई थी |

शहीद नगर मे दिन भर दस-दस मिनट पर बिजली की आँख मिचोनी चलती रही | डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर डेमेज होने से लायर्स कालोनी मे दोपहर तीन से रात दस बजे तक बिजली गुल रही |

No comments:

Post a Comment