▼
Tuesday, June 8, 2010
फिजिकल सेंटर में बन रही करीना | agra hindi news
आगरा ०८\०६\२०१० भागदौड़ भरी जिंदगी और खानपान ने लाइफ स्टायल को चेंज कर दिया है | कभी फिट रहने के लिए किचन का काम ओर झाड़ू पोंछा को एक मात्र उपाए मानने वाली महिलाओं ने फिजिकल सेंटर का रुख कर लिया है | करीना ,प्रियंका चोपड़ा ,दीपिका जैसी अदाकारों जैसा फिगर पाने के लिए घंटों पसीना बहाया जाता है | वजन कम ओर मन चाही बाडी शेप देने के लिए शहर में जिम ओर फिजिकल सेंटरों की बाढ़ आ गई है | दस में से छह लोग मोटापे का शिकार हो रहे है फास्ट फ़ूड के चलन ओर फिजिकल क्रिया कलापों से जी चुराने के चलते महिलाएं ज्यादा प्रभावित है | वजन कम कराने ओर मोटापा घटाने के नाम पर जगह जगह जिम और फिजिकल सेंटर खुल गए है | युवतिया बॉलीवुड और हालीवुड की एक्टर्स जैसा इकहरा फिगर पाने के लिए हजारों रुपए खर्च करने से नहीं हिचकिचाते है | समय की बचत और सारी एक्सरसाइज़ एक जगह होने से जिम और फिजिकल सेंटर की मांग बढ़ती जा रही है | वही अब थोड़ी थोड़ी दूरी पर जिम और फिजिकल सेंटर खुल गए है | फिजिकल सेंटर में योगा क्लास में आयी सरिता का कहना है कि पढाई और कोचिंग से एक्सरसाइज़ के लिए टाइम ही नहीं मिल पाता था | बाहर के खाने और एक ही जगह बैठ कर पढ़ाई करने के कारण वजन काफी बढ़ गया | इसकी वजह से जिम क्लास ज्वाइन की और १५ दिन में वजन दो किलो कम हो गया |
No comments:
Post a Comment