19\06\2010 AGRA HINDI NEWS
बीएड सत्र 2010-11 की सयुक्त प्रवेश परीक्षा का महाकुंभ शनिवार को है | महानगर में एक बार फिर एक लाख से अधिक लोगों का जमावड़ा होगा | शुक्रवार से ही शहर मे छात्रों और अभिभावकों की भीड़ बड़ने लगी | शाम तक शहर के लगभग सभी होटल फुल हो चुके थे | बस स्टॉप पर देर रात भी परीक्षाथ्रियो का आना लगा रहा |
आगरा के डॉ बी आर अंबेडकर विशवविधालय को परीक्षा का नोडल सेंटर बनाया गया है | परीक्षा के लिए 142 सेंटर बनाये गए है | पांच मई की परीक्षा निरस्त होने के बाद दुबारा होने वाली इस परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गए है | परीक्षा में लगभग 77000 आब्ज्वर्र बनाये गए है | बीस स्टेटिक मजिस्टेट और 76 अधिकारी पेपर को सेंटर तक पहुचाने और लाने के लिए लगाए है | परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तेनात रहेंगे और पीसीओं और फोटो स्टेट की दुकाने बंद रहेगी |
No comments:
Post a Comment