बारिश की बूंदे गिरने शुरू हो और शहर में बिजले के तारो ने धूम धडाक शुरू हो जाएगी | इसे रोकने के लिए टोरेंट पॉवर लिमिटेड सभी जम्फरों को इंसुलेटेड वायर से जोड़ेगी इससे बारिश के दौरान होने वाले फॉल्ट पर लगाम लगेगी |सामान्य दिनों में होने वाले फॉल्ट पर अंकुश लगेगा , टोरेंट पॉवर का तकनिकी अनुभाग जम्फर को इंसुलेटेड वायर युक्त कर रहा है उल्लेखनीय है के बारिश में बारिश में शेहर ध्वस्त होने का रिकॉर्ड रहा है | कुछ दिनों पहले ही शेहर में आंधी बारिश ने ४० घंटे से अधिक परेशान किया था, इसके बाद टोरेंट पॉवर लिमिटेड की तकनिकी टीम ने आंधी और बारिश में होने वाले फॉल्ट के कारणों को जाना , पता चला क अधिकतर स्थानों पर फॉल्ट का कारण खुले जम्फर वायर थे , वहीँ खुले जम्फर के कारण ही बन्दर और पक्षियो के बैठने से भी फॉल्ट होते हैं| पेड़ो के कारण तार के आपस में टकराने से त्रिप्पिंग से भी बिजली गुल हो जाती है|
कंपनी प्रतिनिधि का कहना है की बारिश से पहले कंपनी मेंटेनेंस के सारे काम कर फॉल्ट को कम से कम संख्या पर लाने का प्रयास कर रही है
No comments:
Post a Comment