Monday, May 31, 2010

इंटरनेट पर मिलेंगे एडीए के फ्लेट्स

आगरा ३१\०५\२०१० अब शहर ही नहीं विदेश मैं बैठे भारतीय भी आसानी से एडीए के मकान,दूकान का आवेदन कर सकते है एडीए की सम्पति के लिए इंटरनेट से आवेदन शुरू किये जा रहे है | इसके लिए लगभग सभी तेयारी पुरी हो चुकी है | सिर्फ बैंक की क्लीन चिट का इन्तजार है | इन दिनों एडीए हाईटस के आवेदन व् जानकारी इंटरनेट पर डाउन लोड हो रही है | एडीए के मकान,दूकान और भूखंडों के फार्म खरीदने के लिए लोगों को मशकत करनी पड़ती है फार्म जमा करने के लिए घंटो लाइन मैं लगना पड़ता है |एडीए की प्रक्रिया ऑनलाइन करने की तेयारी मैं है | इसके चलते अब लोग घर बैठे इन्टरनेट से आवेदन कर सकेगे | इस सिस्टम की शुरुआत एडीए ने ड्रीम प्रोजेक्ट के प्रति शहरवासियों का रुझान कम होने से एडीए ने देश और विदेश मैं रहने वाले भारतीयों को आकर्षित करने के लिए इन्टरनेट से बुकिंग सेवा शुरू करने का फेसला कर लिया है | इसमें सफलता मिलती है तो अन्य योजनायों की बुकिंग भी इन्टरनेट के माध्यम से होगी |अधिकारी बताते है की इन्टरनेट से बुकिंग सिस्टम चालू करने की दिशा मैं छे माह से प्रयास किये जा रहे है | कई बैंकों से सुविधाय देने के लिए कहा था | इन दिनों एक बैंक से वार्ता अंतिम चरण मैं है |

No comments:

Post a Comment