आगरा २४\०५\२०१० जीवनी मंडी के इन्द्र मिल कम्पौंड में नवनिर्मित इमारत की उपरी मंजिल में शाम को एसी से लगी आग काफी बड चुकी थी | जिस फ्लौर पर आग लगी वहा एलआईसी का कार्यालय है | इसके ऑफिस में लगे एसी में ही आग लगी थी | आग इस तरह बढ चुकी थी की चारो ओर अफरातफरी मच गई थी | इसके बाद दमकल की गाडी पहुच चुकी थी फिर आग पर काबू पा लिया गया | आग में कई एसी समेत अन्य कई सामान जल गया आग से इस मिल में काफी नुक्सान हुआ है |
No comments:
Post a Comment