ऐसे में रंगमंच के दुनिया से जोड़ने और नुकड नाटक को शुरू किया जा रहा है|
अब एग्जाम ख़त्म हो चुके हैं| नए सत्र की सुरुआत कई दिन पहले हो चुकी है गर्मी के
तपिश के चलते अप्रैल लास्ट तक स्कूल शायद बंद हो जाएँ | मई से समर एक्टिविटी शुरू होने
वाली है| अभिषेक डांस अकेडमी के अभिषेक निगम का कहना है इस बार माईकल जैक्सन
डांस जोशीला अंदाज़ और क्लासिकल का जलवा दिखाई दे रहा है |
स्कूलों के समर कैंप में इस साल नुक्कड़ नाटक सिखाया जायेगा| गायत्री पब्लिक स्कूल
की प्रिंसिपल कल्याणी दीक्षित ने बताया इस बार नुक्कड़ नाटक और शतरंज दो नयी एक्टिविटी
शुरू की जाएँगी|इसके लिए एक्सपर्ट को बुलाया जा रहा है|
No comments:
Post a Comment